×
रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े चैन स्नैचिंग की वारदात सामने आई है। सब्जी खरीदने बाजार गई एक महिला के गले से बाइक सवार दो अज्ञात लुटेरे सोने की चैन झपटकर फरार हो गए। चैन की कीमत करीब 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।
लूट के दौरान महिला के गले में चोट भी आई है। पीड़िता की शिकायत पर खमतराई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है।
पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बता दें कि रायपुर में दिनदहाड़े लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में दहशत है।
