Cg Weather Update news: छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं और शाम के वक्त हल्की बारिश हो रही है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिली है।
26 जून से पूरे छत्तीसगढ़ में जोरदार बारिश की संभावना Cg Weather Update news
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 26 जून से प्रदेशभर में भारी बारिश हो सकती है। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में अगले एक हफ्ते तक अच्छी बारिश के आसार हैं। इसको लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।
अंधड़ और वज्रपात का भी अलर्ट
कुछ इलाकों में तेज हवा (अंधड़) चलने और बिजली गिरने (वज्रपात) की संभावना भी जताई गई है। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है, खासकर खुले मैदानों और पेड़ों के नीचे खड़े न हों।
मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में भी अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इससे किसानों को भी फायदा होगा और तापमान में गिरावट आ सकती है।
रायपुर का मौसम आज कैसा रहेगा?
आज रायपुर में दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है और दोपहर या शाम को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम ठंडा और सुहावना बना रहेगा।