×
बलरामपुर – छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक और मानव तस्करी और रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को शादी में डांस कराने का झांसा देकर अपहरण करने और रेप करने वाले आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, आरोपी हारुन अंसारी ने लड़की को शादी में नाचने का काम दिलाने का लालच देकर अपने साथ ले गया था। इसके बाद उसने लगातार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। यह कार्रवाई गणेश मोड़ पुलिस टीम ने की है।
इस मामले में पहले भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।