Cg Naxal Operation: बस्तर में सेना और नक्सलियों की मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद - News4u36
   
 
Cg Naxal Operation: बस्तर में सेना और नक्सलियों की मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद

Cg Naxal Operation: बस्तर में सेना और नक्सलियों की मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, 1 जवान शहीद


Cg Naxal Operation: बस्तर के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया, जबकि दंतेवाड़ा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के हेड कांस्टेबल सन्नू कारम शहीद हो गए।

3 दिनों तक चला ऑपरेशन

मुठभेड़ शुक्रवार देर रात शुरू हुई और रविवार सुबह तक चली। यह ऑपरेशन नारायणपुर और दंतेवाड़ा की सीमा पर दक्षिण अबूझमाड़ के जंगल में हुआ। चार जिलों – नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, और कोंडागांव – की DRG और STF टीमों ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

ऑपरेशन की कहानी Cg Naxal Operation:

सूचना मिली थी कि नक्सली दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में छिपे हैं। करीब 1,000 जवानों ने जंगल को घेर लिया। नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, लेकिन जवानों ने बहादुरी से जवाब दिया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के शव बरामद किए। उनके पास से AK-47 और SLR जैसे आधुनिक हथियार मिले।

पिछले डेढ़ साल में बड़ी सफलता

300 से ज्यादा नक्सली मारे गए।

1,000 से अधिक गिरफ्तार हुए।

800 नक्सलियों ने सरेंडर किया।

नक्सलमुक्त छत्तीसगढ़ का लक्ष्य

गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ को 2026 तक नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। सुरक्षाबलों की लगातार कार्रवाई से नक्सली कमजोर हो रहे हैं।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें