रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सरकारी शराब दुकान से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां फर्जी मार्कशीट के सहारे एक युवक नौकरी कर रहा था, साथ ही दुकान में मिलावटी शराब बेचने का भी आरोप लगा है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह मामला लालपुर स्थित शासकीय अंग्रेजी शराब दुकान का है। दुकान के सेल्स इंचार्ज प्रदीप कुमार गुप्ता ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि रविवार दोपहर दुकान में कार्यरत शेखर बंजारे, अविनाश बंजारे और अन्य 5 कर्मी शराब में मिलावट करते पाए गए।
इसके अलावा, दुकान में काम करने वाले चैनदास बंजारे (24) पर फर्जी स्कूली प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने का आरोप भी लगाया गया है।
टिकरापारा पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि शराब में पानी मिलाया गया या कोई और पदार्थ।