कान फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर एक खास भारतीय उपस्थिति ने सबका ध्यान खींचा। ये थीं भारतीय एक्ट्रेस रुचि गुज्जर, जिन्होंने पारंपरिक राजस्थानी आउटफिट और एक अनोखा गोल्डन नेकलेस पहना था। यह नेकलेस इसलिए खास बना क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगी थीं, जो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गईं।
पीएम मोदी वाला नेकलेस क्यों हुआ चर्चा में?
रुचि गुज्जर का कहना है, “यह नेकलेस सिर्फ जूलरी नहीं, बल्कि भारत की शक्ति, दूरदर्शिता और ग्लोबल स्तर पर पहचान का प्रतीक है।” उन्होंने बताया कि वह इस नेकलेस के जरिए पीएम मोदी को सम्मान देना चाहती थीं, जिनके नेतृत्व में भारत नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
कौन हैं रुचि गुज्जर?
रुचि गुज्जर राजस्थान के गुर्जर परिवार से आती हैं।
वह मॉडल और एक्ट्रेस हैं और मिस हरियाणा 2023 का खिताब जीत चुकी हैं।
उनकी वायरल हुई म्यूजिक वीडियोज़ में ‘जब तू मेरी ना सही’ और ‘हेली में चोर’ शामिल हैं।
जयपुर से ग्रेजुएशन करने के बाद वह मुंबई आईं और फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।
समाज की सोच से लड़ीं रुचि
रुचि बताती हैं कि उनके समुदाय में महिलाओं को बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री में काम करने की इजाजत नहीं होती। लेकिन उन्होंने इस सोच को तोड़ा और अपनी पहचान बनाई। रुचि कहती हैं, “मैं चाहती हूं कि मेरी जर्नी से मेरी कम्यूनिटी की लड़कियों को प्रेरणा मिले।”
फैमिली सपोर्ट बना ताकत
उन्होंने बताया कि उनकी मां पहले डरती थीं लेकिन उनके पिता ने उन्हें हर कदम पर सपोर्ट किया। रुचि आज बॉलीवुड में काम कर रही अकेली गुर्जर महिला हैं और चाहती हैं कि वह अपने समुदाय के लिए मिसाल बनें।