Brijmohan Agrawal FCI: रायपुर, छत्तीसगढ़। रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल को केंद्र सरकार ने एक नई और अहम जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें भारतीय खाद्य निगम (FCI) की छत्तीसगढ़ राज्य परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अंतर्गत संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के तहत की गई है। यह दायित्व उन्हें तत्काल प्रभाव से सौंपा गया है।
क्या बोले बृजमोहन अग्रवाल?
बृजमोहन अग्रवाल ने भारत सरकार, उपभोक्ता मामले मंत्रालय और पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा:
“यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी दोनों है। मैं छत्तीसगढ़ के किसानों, उपभोक्ताओं और खाद्य वितरण व्यवस्था को पारदर्शी और मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा।”
प्रशासनिक अनुभव से करेंगे सेवा
बृजमोहन अग्रवाल पूर्व में छत्तीसगढ़ शासन में कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन कर चुके हैं। अब उनका प्रशासनिक अनुभव FCI जैसे संस्थान में जनहित के कार्यों को मजबूती देगा।
यह नियुक्ति न सिर्फ उनके लिए, बल्कि छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी गौरव का विषय है। इससे राज्य के खाद्य सुरक्षा और वितरण से जुड़े मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर तरीके से उठाए जा सकेंगे।