रायपुर: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की मेहनत और साहस ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। शुक्रवार को हुई एक मुठभेड़ में जवानों ने माओवादियों को ऐसा झटका दिया कि यह आंकड़ा ऐतिहासिक बन गया। जवानों ने 36 नक्सलियों को मार गिराने में सफलता हासिल की, जो कि नक्सलवाद के खिलाफ चल रही कार्रवाई का एक महत्वपूर्ण क्षण है। इसके साथ ही, भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जो इस ऑपरेशन की गंभीरता को दर्शाता है।
जवानों की इस शानदार उपलब्धि पर रायपुर के भाजपा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने उनकी सराहना की। उन्होंने कहा, “मैं हमारे सुरक्षा बलों को इस ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई देता हूं। नक्सलियों को यह समझ लेना चाहिए कि उनका समय समाप्त हो चुका है। उन्हें या तो मुख्यधारा में शामिल होना पड़ेगा या फिर उनका सफाया कर दिया जाएगा।”
अग्रवाल ने यह भी कहा, “मैं प्रधानमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने हमें 2026 तक छत्तीसगढ़ को आतंकवाद मुक्त करने के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। अब हम इस दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा और विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।”