भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह में CM साय और रमन ने थामा राइफल - News4u36
   
 
भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह में CM साय और रमन ने थामा राइफल

भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह में CM साय और रमन ने थामा राइफल

रायपुर: राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में भव्य सशस्त्र सैन्य समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक खास अंदाज में किया। इस समारोह में उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, गृह मंत्री विजय शर्मा और अन्य सम्मानित अतिथि भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री साय ने गर्व से इंडियन आर्मी के उन्नत हथियारों को हाथों में उठाकर उनकी विशेषताओं को समझा, जो दर्शकों के लिए एक यादगार क्षण रहा।

इस दो दिवसीय आर्मी मेला, जो 5 से 6 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है, में भारतीय सैन्य शक्ति का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिलेगा। मेले में लोग स्ट्रेला 10 एम, टी-90 भीष्म टैंक, जेडीयू 23 गन और 105 आर्टिलरी एमएम लाइट फील्ड गन जैसे अत्याधुनिक हथियार और उपकरणों को करीब से देख सकेंगे।

इसके अलावा, विशेष बल कमांडो द्वारा स्लाइडरिंग प्रदर्शन, बाइक शो और घुड़सवारी प्रदर्शनों का आयोजन भी किया जाएगा, जो निश्चित रूप से उपस्थित दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव होगा। इस समारोह का उद्देश्य न केवल सैन्य शक्ति को प्रदर्शित करना है, बल्कि युवा पीढ़ी में देशभक्ति और भारतीय सेना के प्रति सम्मान की भावना को भी जागरूक करना है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें