बिहार के हाजीपुर में BPSC पास टीचर गौतम अपने जबरदस्ती हुए पकड़ौआ शादी को लेकर परेशान हो गए हैं,इसके बाद अब उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है
टीचर की पकड़ौवा शादी जहां हुई है वही के स्कूल में गौतम की पोस्टिंग है. ऐसे में जबरदस्ती हुए इस शादी से इंकार करते हुए गौतम ने दुल्हन को साथ रखने से मना कर दिया है,लेकिन अब उसे स्कूल जाने में भी डर सताने लगा है.
इसी वजह से अब टीचर गौतम ने शिक्षा विभाग और उसके अपर सचिव केके पाठक से इस मामले पर मदद की गुहार लगाई है. गौतम चाहते हैं की उसकी पोस्टिंग कहीं दूसरे स्कूल में कर दी जाए.
गौतम ने बताया कि मेरी शादी (जबरदस्ती) कराई गई है इस कारण मैं शिक्षा विभाग के अपर सचिव से अपनी सुरक्षा की गुहार लगा रहा हूं.
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मामले पर क्या कहा?
शिक्षा विभाग के अधिकारियों अनुसार वे इस पूरे मामले पर अपनी नजर बनाए हुए है, किंतु BPSC टीचर बहाली के नए नियम में किसी टीचर का ट्रांसफर करना मुश्किल है. हालांकि उन्होंने ये जरूर आश्वासन दिया है कि पकड़ौआ शादी से पीड़ित टीचर की सहायता जरूर की जाएगी.
क्या कहता है नया नियम?
चूंकि BPSC टीचर की नई बहाली हुई है ,ऐसे में नियम के अनुसार शिक्षक को एक ही स्कूल में सालों साल रहना होता है और किसी अन्य स्कूल में ट्रांसफर को लेकर काफी सख्त नियम है. ऐसे में बड़ा प्रश्न यही है कि क्या केके पाठक पकड़ौआ शादी से पीड़ित टीचर गौतम की सहायता करेंगे।
भागलपुर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान केके पाठक ने नव नियुक्त टीचरों से कहा था कि अब आप सालों तक एक ही स्कूल में रहेंगे, गांव के सभी लोग आपका सम्मान करेंगे, स्कूल सबका गांव में ही है न इस कारण आपको बड़ा सम्मान मिलेगा.
फिल्मी अंदाज में अगवा कर हुई थी शादी
बता दें कि हाजीपुर में BPSC पास टीचर गौतम स्कूल में जब बच्चों को पढ़ा रहे थे उसी बीच फिल्मी अंदाज में कुछ लोग स्कॉर्पियों से आए और दादागिरी दिखाते हुए उसे अपने साथ ले गए थे और जबरदस्ती उसकी शादी भी करा दी थी.