Dinesh Phadnis Died: बीते दिन ही CID एक्टर दिनेश फडनीस के गंभीर हालात में हॉस्पिटल में भर्ती काराए जाने के खबर से उनके सभी फैंस मायूस हो गए थे,इसी बीच अब 5 दिसंबर को आए उनके निधन के खबर ने सभी को गहरा धक्का पहुंचाया है।
Dinesh Phadnis Died: टीवी जगत में एक बार फिर से गमगीन मातम पसर गया है. फेमस TV शो CID में इंस्पेक्टर फ्रेडिक्स का किरदार करने वाले एक्टर दिनेश फडनीस ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।
हार्ट अटैक की शिकायत के बाद एक्टर को बीते दिनों ही मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन आज 5 दिसंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. एक्टर की मौत ने उनके सभी चाहनेवालों और साथी कलाकारों को गहरा दुख पहुंचाया है।
दिनेश फडनिस के करीबी दोस्त और CID शो में को-स्टार रहे एक्टर दयानंद शेट्टी ने उनकी मौत की खबर कंफर्म किया है.
किस समय पर हुई एक्टर Dinesh Phadnis death?
दयानंद शेट्टी के अनुसार, बीती देर रात को ही दिनेश फडनिस का निधन हुआ था. रात के करीब 12 बजकर 8 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली थी.
हार्ट अटैक के बाद एक्टर को मुंबई के Tunga अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां डॉक्टर्स उनके सेहत पर नजरे बनाए हुए थे. लेकिन आज 57 साल की उम्र में वे चल बसे।
कहां होगा Dinesh Phadnis अंतिम संस्कार?
Dinesh Phadnis का अंतिम संस्कार दौलत नगर श्मशान घाट में किया जाएगा