Wedding Roti Making Viral Video: हाई-फाई शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,जिसे देख लोगो की हंसी तक छूट रही है आइए जानते हैं पूरी खबर…
Shadi me Roti Banane ka Video: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है,ऐसे में पार्टी शार्टी में शामिल हुए भारी मेहमानों की लंबी कतारें देखी जा सकती है।
हाई प्रोफाइल शादियों में तो लोग के खाने के लिए सेल्फ सर्विस की व्यवस्था होती है. यानि लोग खुद ही बड़े स्वादिष्ट पकवान अपने हिसाब से निकाल लेते थे।
लेकिन इसी बीच जो वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.उसमे शादी में थोड़ा अलग ही माजरा देखने को मिला,दरअसल, शादी में शामिल हुए मेहमान खुद ही रोटी बनाते दिख रहे हैं.
Video देखने के बाद तो सोशल मीडिया यूजर्स की हंसी ही छूट पड़ी हैं. वहीं,वीडियो को लेकर अब चर्चा शुरू हो गई है।
शादी में मेहमान खुद बनाने लगे रोटी (The guests at the wedding started making bread themselves)
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि हाई-फाई शादी में सभी मेहमान पहुंचे हुए हैं. जहां कुछ लोग खुद से खाना लेते दिख रहें हैं. वहीं, कुछ लोग गैस पर खुद से रोटी सेकते दिख रहे हैं. हाई-फाई शादी का ऐसा नजारा देख सब हैरत में पड़ गए हैं,और हंसी पर कंट्रोल भी नही कर पा रहे।
New thing in big parties ?
— Eminent Woke (@WokePandemic) December 1, 2023
Make your own roti pic.twitter.com/8Q9lVuAmFF
वायरल वीडियो पर लोगों का आया रिएक्शन
एक यूजर ने वीडियो को लेकर लिखा की, ‘कैसा जमाना आ गया है.’ तो एक ने लिखा, ‘लगता है सब्जियां भी खुद ही काटनी पड़ेगी’,तो एक अन्य ने लिखा, ‘ शायद थाली भी खुद ही धोनी पड़े।