जगदलपुर। ओडिशा के अबरार खान (31) ने जगदलपुर की एक युवती से दोस्ती कर उसे ब्लैकमेल किया और 1.56 लाख रुपये वसूल लिए।
फेसबुक पर दोनों की दोस्ती हुई, फिर फोन पर बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों मिलने लगे। इस दौरान युवक ने युवती से निजी बातें कीं और चुपचाप उनकी रिकॉर्डिंग कर ली। बाद में उसने ऑडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगे।
डर के कारण युवती ने कई बार पैसे दिए, लेकिन जब उसने इनकार किया, तो आरोपी ने उसे परिजनों को ऑडियो भेजने की धमकी दी। इसके बाद युवती ने बोधघाट थाने में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई। एसपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर टीम ने ओडिशा के कोटपाड़ से आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।