देश की सबसे बडी शादी Anant Ambani and Radhika Merchant’s pre wedding function में जहां bollywood stars जमकर थिरके, वहीं अब Kangana Ranaut ने सभी पर तंज कसा है।
Anant Ambani and Radhika Merchant pre wedding function.
Ambani family ने देश में 1 से 3 मार्च तक Anant Ambani and Radhika Merchant’s pre wedding function किया जिसमे bollywood Industry से लेकर साऊथ स्टार और विदेशों से कई कलाकारों ने पार्टी मे जमकर डांस किया।
Kangana Ranaut ने कसा तंज।
Ambani family की शादी में Kangana Ranaut नहीं पहुंची थी, अब Kangana Ranaut ने सभी स्टार्स पर तंज कसते हुए पोस्ट किया है, जिसमें Kangana Ranaut ने ख़ुद को Lata Mangeshkar से तुलना की।
Kangana Ranaut का पोस्ट।
Kangana Ranaut ने Lata Mangeshkar का interview का तस्वीर शेयर किया है जिसमें Lata Mangeshkar ने कहा था,”अगर आप मुझे पांच मिलियन भी देंगे तो मैं नहीं आउंगी।”
Lata Mangeshkar जी से ख़ुद की तुलना की Kangana Ranaut ने।
Kangana Ranaut ने लिखा है,”मै बहुत ही बुरी स्थिति से गुज़र चुकी हु, लेकीन लता और मैं केवल दो ऐसे लोग जिनके गाने बहुत हिट है, हमारे नाम है, लेकीन चाहे कितना भी पैसा का लालच दिया गया हो, मैंने कभी किसी शादी मे डांस नहीं किया।”
है,”मै बहुत ही बुरी स्थिति से गुज़र चुकी हु, लेकीन लता और मैं केवल दो ऐसे लोग जिनके गाने बहुत हिट है, हमारे नाम है, लेकीन चाहे कितना भी पैसा का लालच दिया गया हो, मैंने कभी किसी शादी मे डांस नहीं किया।”