Bilaspur youth kidnapping : बिलासपुर: जशपुर के रहने वाले एक युवक का बिलासपुर में अपहरण कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। युवक शहर में किराए के मकान में रह रहा था और घर जाने के लिए निकला था, लेकिन रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। युवक ने खुद अपने पिता को फोन कर अपहरण और फिरौती की जानकारी दी और कहा कि रकम उसे अपने बैंक अकाउंट में जमा करनी होगी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएम हाउस से फोन आने पर पुलिस हरकत में आ गई है और लापता युवक की तलाश तेज कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार, जशपुर जिले के देहराखार नायणपुर निवासी संजय कुमार यादव पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रह रहे हैं। संजय ने एमएससी तक पढ़ाई की है और अपने परिवार को कोचिंग सेंटर में पढ़ाने और बैंक में काम करने की बात बताई थी।
1 अक्टूबर को संजय ने अपने पिता को फोन कर कहा कि वह घर आ रहा है। देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन पिता बालेश्वर यादव ने उसे कॉल किया, लेकिन उसका मोबाइल लगातार बंद था। पिता के बिलासपुर आने पर उनके किराए के मकान में ताला लगा मिला।
बाद में फिरौती की कॉल आने पर पिता ने जशपुर स्थित सीएम हाउस को जानकारी दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने युवक को गुम इंसान मानकर उसकी तलाश तेज कर दी है।
