बिलासपुर (छत्तीसगढ़): शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की फार्मेसी की डिग्री की फर्जी मार्कशीट बनाकर फार्मा कंपनी में नौकरी हासिल कर ली। मामला तब सामने आया जब पति-पत्नी के बीच तलाक हुआ और पत्नी ने उसका राज उजागर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, राजकिशोर नगर, सरकंडा निवासी शालिनी कलशा ने बी.फार्मा की पढ़ाई की है। उनकी शादी संकल्प तिवारी से हुई थी। कुछ सालों में उनके रिश्ते खराब हुए और तलाक हो गया। तलाक के बाद संकल्प ने दूसरी शादी कर ली और एस्ट्रा जेनेका फार्मा कंपनी में एरिया मैनेजर के रूप में काम कर रहा है।
शालिनी ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि संकल्प ने उसकी डिग्री को स्कैन करके अपने नाम से फर्जी मार्कशीट तैयार की और उसी के दम पर नौकरी पा ली। महिला की शिकायत पर पुलिस भी हैरान है और अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है।