बिलासपुर, छत्तीसगढ़। गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने एक महिला और साधु के भेष में रह रहे बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। दोनों लंबे समय से मिलकर गांजा बेचने का काम कर रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर उनके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 17,700 रुपए आंकी गई है।
कैसे हुआ खुलासा?
सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को सूचना मिली थी कि कबीरधाम जिले के कुंडा से एक बुजुर्ग साधु बनकर बिलासपुर आया है और वह स्थानीय महिला के साथ मिलकर गांजा तस्करी कर रहा है।
जांच में पता चला कि आरोपी ईश्वर बरेठ (70) चोरभट्ठी इलाके में साधु के रूप में रह रहा है। वह गांव की महिला कांति पांडेय (46) के साथ मिलकर गांजा बेचता था।
पुलिस ने दबिश दी और पहले घर की तलाशी ली, लेकिन वहां कुछ नहीं मिला। फिर बाड़ी (खेत) में जांच की गई, जहां नीले ड्रम में गांजा छिपा कर रखा गया था।
NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज
पुलिस ने गांजा बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।