बिलासपुर। कोरबा के एक छात्र पर फार्मेसी की छात्रा से फेसबुक पर दोस्ती कर प्यार और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी IIM लखनऊ का छात्र है। आरोप है कि उसने छात्रा का न्यूड वीडियो भी बनाकर ब्लैकमेल किया। केस दर्ज होने के बाद आरोपी जेल में है, लेकिन उसके परिवार वाले छात्रा को धमकाकर केस वापस लेने की कोशिश कर रहे हैं। परेशान छात्रा ने बिलासपुर सिविल लाइन थाने में शिकायत दी है।
घटना का विवरण
22 वर्षीय युवती रायपुर के अभनपुर क्षेत्र की रहने वाली है और बिलासपुर में फार्मेसी की पढ़ाई कर रही थी। साल 2024 में उसकी फेसबुक पर IIM लखनऊ के छात्र ऐश्वर्य सिंह कंवर (23) से दोस्ती हुई। बातचीत के बाद युवक ने जनवरी 2024 में उससे प्यार का इजहार किया और शादी का वादा किया।
3 जून 2024 को युवक बिलासपुर आया और होटल में कमरा बुक कराया। युवती के मना करने पर युवक ने कहा कि शादी के बाद दोनों साथ रहेंगे, इसलिए अब मिलने में कोई दिक्कत नहीं। युवती होटल गई, जहां युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस पर गंभीर आरोप
युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो बनाया और उसे ब्लैकमेल कर परेशान कर रहा है। लेकिन पुलिस ने FIR में न्यूड वीडियो और ब्लैकमेल का जिक्र नहीं किया। पुलिस ने मामले को प्रेम संबंध और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
युवती का कहना है कि आरोपी शातिर है और वीडियो वायरल कर उसे बदनाम कर सकता है। युवती न्याय की मांग कर रही है।