बिलासपुर। मुहर्रम जुलूस के दौरान धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में बिलासपुर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। तारबाहर इलाके में दो युवक माता के मंदिर की छत पर चढ़कर नाचते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। इस घटना के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ा विरोध जताते हुए थाने का घेराव किया और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना 6 जुलाई की है, जब मुहर्रम का जुलूस शहर में निकाला गया था। शेर नाच के दौरान कुछ युवक मंदिर की छत पर चढ़ गए और अशोभनीय हरकतें करने लगे। वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो आरोपियों – मो. समीर रजा और जुनैद रजा को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353 (ग), 296, 351 (2), और 3 (5) के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कार्रवाई के तहत आरोपियों का शहर में जुलूस निकालकर सबक सिखाने की कोशिश भी की।
