बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कक्षा 9वीं की छात्रा ने बीती रात अरपा नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और परिवार में मातम का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मृतका का नाम अदिति है, जो राजकिशोर नगर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि रात करीब 1:30 बजे वह अपने कमरे से बाहर निकली और दौड़ते हुए घर से निकल गई। उसकी बड़ी बहन ने रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक अदिति अरपा नदी के छठघाट पुल तक पहुंच चुकी थी और वहां से नदी में कूद गई।
परिजनों और आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सरकंडा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया और कुछ देर बाद छात्रा का शव बरामद कर लिया।
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
