मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ करते नहीं थके। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर करते हुए बेटे की फिल्मों और एक्टिंग की जमकर सराहना की।
बिग बी ने लिखा – “तुमने दुनिया को दिखा दिया”
अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा:
“अभिषेक, तुमने एक ही साल में तीन फिल्में कीं – ‘I Want To Talk’, ‘Housefull 5’, और ‘Kaalidhar Laapata’। तीनों में तुम्हारे किरदार बिल्कुल अलग और दमदार थे। ऐसा नहीं लगा कि अभिषेक बच्चन एक्टिंग कर रहा है, बल्कि लगा कि वही किरदार सामने है। तुमने यह साबित कर दिया कि तुम हर रोल के साथ न्याय कर सकते हो।”
“मुझे तुम्हारी तारीफ से कोई नहीं रोक सकता”
बिग बी ने आगे लिखा:
“हां, तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी तारीफ करने से कोई नहीं रोक सकता। साल अभी खत्म नहीं हुआ है, और भी कमाल दिखाना बाकी है। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!”
अभिषेक के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
अभिषेक बच्चन जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म ‘King’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वह ‘Raja Shivaji’ नाम की फिल्म में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
