गुरुद्वारा से लौटते वक्त दुर्ग में बड़ा हादसा, दो बहनें और दोस्त की मौत - News4u36
   
 
गुरुद्वारा से लौटते वक्त दुर्ग में बड़ा हादसा, दो बहनें और दोस्त की मौत

गुरुद्वारा से लौटते वक्त दुर्ग में बड़ा हादसा, दो बहनें और दोस्त की मौत

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें दो सगी बहनें और उनका दोस्त जान से हाथ धो बैठे। घटना सेक्टर 1 के मूर्गा चौक के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह सीधे झाड़ियों में घुस गई और फिर पेड़ से टकराते हुए पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। लुकेन्द्र, दीपिका और पूनम गंभीर रूप से घायल थे, जबकि परमवीर को मामूली चोटें आईं। तीनों घायलों को अस्पताल भेजा गया, लेकिन अफसोस कि लुकेन्द्र, दीपिका और पूनम की मौत हो गई। हादसे के वक्त लुकेन्द्र कार चला रहा था, दीपिका सामने की सीट पर, जबकि पूनम और परमवीर पीछे बैठे थे। दीपिका और पूनम बहनें थीं। हादसे की सूचना मिलने के बाद परिवार में मातम पसर गया।

यह भी जानकारी सामने आई कि हादसे के समय कार का एयरबैग नहीं खुला और लुकेन्द्र ने सीट बेल्ट भी नहीं पहना था। यदि सीट बेल्ट लगाई होती, तो एयरबैग खुलने से शायद उनकी जान बच सकती थी। हादसा तब हुआ जब ये लोग गुरुद्वारा में पाठ कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे।

परमवीर, जो कार में पीछे बैठा था, अपनी बहनों की मौत को देखकर सदमे में है। उसने ही परिवार को हादसे की जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें