रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा, इसका संकेत पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में मिला। जब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी नाराजगी खुलकर जताते नजर आए। वहीं, प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने दो दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचकर बैठक की अगुवाई की।
🔴 भूपेश बघेल की नाराजगी
बैठक के दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि—
नेता मनमर्जी से बयान दे रहे हैं, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती।
अनुशासनहीनता पर कोई नियंत्रण नहीं है।
उन्होंने चरणदास महंत से सवाल किया कि, “आप नेता प्रतिपक्ष हैं, फिर भी सरकार पर हमला क्यों नहीं करते?”
🔴 सचिन पायलट का बड़ा बयान
सचिन पायलट ने कहा—
राज्य सरकार सत्र को छोटा करती है और सवालों से बचती है।
चर्चा पारदर्शी नहीं हो पा रही, विपक्ष की बात दबाई जाती है।
छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है।
दिल्ली से फैसले हो रहे हैं, रायपुर का नियंत्रण कमजोर हो गया है।
🔴 सीनियर नेताओं की शिकायत
बैठक में कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भी नाराजगी जताई:
जिम्मेदारियां नहीं दी जा रही हैं।
अनुभवी नेताओं की अनदेखी हो रही है।
🔴 आने वाले बदलाव और समीक्षा
सचिन पायलट ने मीडिया से कहा:
अब तक के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
2025 की रणनीति तैयार होगी।
संगठन में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक बदलाव होंगे।
राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने 2025 को संगठन के लिए समर्पित वर्ष घोषित किया है।