राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 9वें दिन तक 52.78 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। Bhool Chook Maaf box office की बात करें तो यह फिल्म रिलीज के बाद से ही दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों का फेवरेट बनी हुई है। टाइम लूप जैसे यूनिक कॉन्सेप्ट पर बनी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
9वें दिन की कमाई ने चौंकाया
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘भूल चूक माफ’ ने रिलीज के 9वें दिन यानी दूसरे शनिवार को 5.39 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पहले फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.25 करोड़ रुपये कमाए थे। वीकेंड का फायदा फिल्म को जमकर मिला है और रविवार को भी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है।
बजट निकाल अब मुनाफे में कदम
इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है, जिसे फिल्म ने सफलतापूर्वक पार कर लिया है। अब यह फिल्म मुनाफे की ओर तेजी से बढ़ रही है।
अन्य फिल्मों को दी मात
‘भूल चूक माफ’ के साथ रिलीज हुईं सुनील शेट्टी की ‘केसरी वीर’ और श्रेयस तलपड़े की ‘कंपकंपी’ पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कमजोर साबित हुईं, जबकि ‘भूल चूक माफ’ ने हाफ सेंचुरी लगाकर सबको चौंका दिया।
क्या है फिल्म की खासियत?
इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत इसका टाइम लूप बेस्ड प्लॉट है। कहानी में रंजन (राजकुमार राव) और तितली (वामिका गब्बी) की शादी वाले दिन समय बार-बार पीछे लौटता है, जिससे कई ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं। फिल्म में रोमांस और रहस्य का अनोखा मिश्रण है जिसने दर्शकों को बांध रखा है।
दमदार स्टारकास्ट
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर नजर आई है और इनकी रोमांटिक केमिस्ट्री को काफी सराहा जा रहा है। इसके अलावा संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन, सीमा पाहवा और रघुबीर यादव जैसे सीनियर एक्टर्स ने फिल्म को मजबूती दी है।
OTT पर रिलीज की तैयारी
अगर आप अभी तक फिल्म नहीं देख पाए हैं तो घबराइए नहीं, क्योंकि 6 जून को यह फिल्म Amazon Prime Video पर रिलीज की जाएगी।