दुर्ग. भिलाई के सुपेला थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां 11वीं कक्षा के छात्र गोपाल साव ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या से पहले छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल करके इस कदम के बारे में जानकारी दी थी। इस घटना का कारण उसकी गर्लफ्रेंड से हुए विवाद को बताया जा रहा है।
मृतक की पहचान और घटनाक्रम
मृतक की पहचान 17 वर्षीय गोपाल साव के रूप में हुई है, जो न्यू कृष्णा नगर के निवासी थे और पास के एक स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ते थे। गोपाल के भाई लोकेश साव ने बताया कि गोपाल की एक लड़की से दोस्ती थी, जो बिहार की रहने वाली थी। सोशल मीडिया के जरिए दोनों की रोजाना बातचीत होती थी। हाल ही में गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को क्लास में पढ़ने वाली एक अन्य लड़की के बारे में बताया था, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद गर्लफ्रेंड ने गोपाल से नाराज होकर उसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया और उसे नजरअंदाज करना शुरू कर दिया।
आत्महत्या की घटना
गुरुवार दोपहर को गोपाल का परिवार किसी न किसी काम से बाहर था, और वह अपने मोबाइल शॉप पर था। इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को वीडियो कॉल किया और माफी मांगी, लेकिन गर्लफ्रेंड ने उसे माफ नहीं किया। वीडियो कॉल के दौरान ही गोपाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इस दृश्य को उसकी गर्लफ्रेंड ने देखा और तुरंत लोकेश को कॉल करके घटना की जानकारी दी। लोकेश ने तुरंत घर पहुंचकर गोपाल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच और परिजनों का बयान
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। गोपाल के परिजनों का कहना है कि गोपाल के मामा बिहार में रहते थे और वहीं उसकी गर्लफ्रेंड भी रहती थी। गोपाल वहां छुट्टियों में जाता था, और यहीं पर उसने अपनी सहपाठी के बारे में अपनी गर्लफ्रेंड को बताया था, जिससे विवाद शुरू हुआ।