भिलाई, दुर्ग। भिलाई नगर निगम ने आज सुबह गौतम नगर, वार्ड 42 खुर्सीपार में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की। निगम की टीम ने मेन सीवरेज लाइन के ऊपर बने करीब 60 अवैध मकानों को तोड़ना शुरू किया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू हुई, जिसमें नगर निगम के साथ तहसीलदार और पुलिस बल भी मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई जारी रही।
250 से ज्यादा मकान अतिक्रमण में
वार्ड पार्षद विनोद सिंह ने बताया कि यहां 250 से ज्यादा मकान नाले और सीवरेज लाइन के ऊपर अवैध रूप से बनाए गए हैं। निगम ने पहले ही 10 से ज्यादा नोटिस जारी किए थे, लेकिन लोगों ने मकान खाली नहीं किए।
अब निगम ने मेन सीवरेज लाइन के दोनों ओर 5-5 फीट तक का अतिक्रमण हटाने की योजना बनाई है। इसके बाद नई सीवरेज लाइन और नाला निर्माण होगा।
स्थायी समाधान की उम्मीद
पार्षद का कहना है कि एक बार यह सीवरेज लाइन बन गई, तो खुर्सीपार क्षेत्र की जलभराव और सीवरेज की समस्या अगले 50 सालों तक खत्म हो सकती है।