बेमेतरा। जिले में प्रशासनिक कामकाज को मजबूत बनाने के लिए कलेक्टर अजीत वसंत ने अधिकारियों के पदों में बड़ा बदलाव किया है। इस आदेश के तहत तीन डिप्टी कलेक्टर और एक संयुक्त कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर रोहित सिंह जो पहले कटघोरा में पदस्थ थे और बाद में जिला मुख्यालय में तैनात थे, उन्हें अब पाली अनुविभाग का एसडीएम बनाया गया है। वहीं, पाली की एसडीएम सीमा पात्रे को जिला मुख्यालय बुला लिया गया है।
इसके अलावा, संयुक्त कलेक्टर मनोज कुमार बंजारे, जो कटघोरा सब डिवीजन के प्रभारी अपर कलेक्टर थे, उन्हें पोंडी-उपरोड़ा का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वहीं, पोंडी-उपरोड़ा एसडीएम तुलाराम भारद्वाज का तबादला जिला मुख्यालय कर दिया गया है।
यह प्रशासनिक फेरबदल जिले में बेहतर कार्यप्रणाली और समन्वय लाने के उद्देश्य से किया गया है।
