सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल ऑक्शन से ठीक पहले शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी प्लेट डिवीजन मैच में गोवा के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 5 विकेट लिए। पोरवोरिम के गोवा क्रिकेट एसोसिएशन एकेडमी ग्राउंड पर अर्जुन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला 5 विकेट हॉल पूरा किया।
इस मैच में अर्जुन ने 9 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट झटके, जिसमें उन्होंने 3 मेडन ओवर भी डाले। उन्होंने अरुणाचल के शुरुआती 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया, जिनमें से दो बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। इसके साथ ही अर्जुन ने 17 फर्स्ट क्लास मैचों में पहली बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया।
अरुणाचल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के सामने उनकी पारी जल्दी ही तहस-नहस हो गई। 31वें ओवर में टीम सिर्फ 84 रन पर ऑलआउट हो गई। अर्जुन के अलावा, मोहित रेडकर (3/15) और कीथ मार्क पिंटो (2/31) ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की।