युवा बल्लेबाज शुभमन गिल( Shubman Gill) को गुजरात टाइटन्स ने टीम की कमान IPL 2024 के लिए सौप दी है। गुजरात टाइटन्स के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या की मुम्बई इंडियंस रवानगी के बाद, गिल होगे गुजरात के कप्तान।
शुभमन गिल बने गुजरात टाइटंस के ने कप्तान (Shubman Gill becomes the captain of Gujarat Titans)
शुभमन गिल वही बल्लेबाज है जो वर्ल्ड कप 2023 में अपनी दमदार प्रदर्शन कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाकर आगे के बल्लेबाजों के लिए सफर आसान कर दिया करते थे। फिलहाल शुभम गिल को गुजरात ने अपना कप्तान बनाया है, आईपीएल 2023 के सीज़न में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहें जिनमें उनके 3 शतक और 4 अर्द्धशतक के साथ कुल 890 रन बनाए थे।
गुजरात टाइटन्स आईपीएल 2022 सीज़न की विजेता टीम रही थीं, अब आईपीएल 2024 सीज़न के शुरवात से पहले हार्दिक पांड्या के मुम्बई इंडियंस रवानगी पर गुजरात ने युवा बल्लेबाज शुभम गिल को टीम का नया कैप्टन नियुक्त किया है।
Whatsapp Channel |
कैप्टन के रुप में पहला आईपीएल शुभमन गिल का (Shubman Gill’s first IPL as captain)
आईपीएल 2024 सीज़न में गिल गुजरात टाइटन्स के कैप्टन होंगे यह पहला आईपीएल कैप्टन के रुप में शुभमन गिल Shubman Gill) का होगा। गिल ने फ्रेंचाइजी द्वारा बताया है कि गुजरात टाइटन्स की कमान सम्हालने पर मुझे गर्व और खुशी है, टीम ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उसके लिए मै फ्राइंचाजी का धन्यवाद करता हूं। हमारा पिछला दो सीज़न कमाल का रहा है और मैं इस बार टीम के नेतृत्व के लिए उत्सुक हूं।
गुजरात टाइटन्स के निदेशक विक्रम सोलंकी कहते है की- गिल ने लगातार दो सीज़न मे अपने प्रदर्शन से टीम को जीत के करीब लेके गई और सभी को प्रभावित किया। हम ने उनके बल्लेबाज के साथ साथ टीम को अपने साथ लेकर टीम लीडर के रुप में भी देखा है जिसके चलते गिल आईपीएल सीजन 2024 मे गुजरात टाइटन्स का कमान संभालेंगे।