बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘एनिमल’ के चलते चर्चा में है। फैंस भी अभिनेता के इस फिल्म को लेकर काफी एक्सिटेट हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।
हाल ही में ‘एनिमल’ की टीम के द्वारा हैदराबाद में एक भव्य प्री-रिलीज के लिए एक इवेंट का आयोजन किया गया था, जिसमें अभिनेता रणबीर कपूर को निर्देशक एसएस राजामौली के पैर छूते हुए देखा जा सकता है।
राजामौली के पैर छूने पर रणबीर कपूर हो गए भारी ट्रोल
एनिमल की प्री-रिलीज इवेंट के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक्टर रणबीर कपूर दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली के पैर छू रहे हैं। लेकिन वीडियो के वायरल होते ही रणबीर कपूर को भयंकर ट्रोल होना पड़ गया।
Whatsapp Channel |
कई फैंस तो वीडियो को लेकर अभिनेता का सपोर्ट कर रहें हैं, वहीं कुछ लोगो ने एक्टर को ट्रोल करने का कोई मौका भी नहीं छोड़ा।
एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद रणबीर की तारीफ करते हुए कहा है कि – रणबीर अपने से बड़ों का सम्मान करना भली भांति जानते हैं।
तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘रणबीर कपूर हीरो होने के साथ-साथ बड़े साफ दिल इंसान भी हैं।’
वहीं,कुछ ने अभिनेता को ट्रोल करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी, एक ने लिखा है, ‘पैसों के लिए ये लोग कुछ भी करने को तैयार हैं।’
दूसरे यूजर ने इसपर लिखा, ‘इसे मूवी चाहिए होगी, उसी की स्क्रिप्ट मांग रहा है।’
कब रिलीज होगी रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल
बता दें, रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टार्स यह फिल्म सिनेमाघरों में 1 दिसंबर को एंट्री मारने वाली है । वहीं रणबीर की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक्टर विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ से टकराएगी।