हरियाणा के रेवाड़ी से एक वीडियो खूब वायरल हो रही है,जिसमे एक मामा ने रीति रिवाज के तहत अपनी भांजी की शादी में दिए जाने वाले भात की रस्म में नोटो की गड्डियों का ढेर लगा दिया।
अब ये बात सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि पूरे देशभर में सुर्खियों में छाया हुआ है. मामा ने अपनी विधवा बहन की बेटी की शादी में भात भरने के दौरान नोटों का ढेर लगा दिया था।
और 500 500 के करारे नोटो के साथ पूरे एक करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए का भात दिया. साथ ही मामा ने दिलदारी दिखाते हुए करोड़ों रुपए के गहने भी दिए.इसी के वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
Whatsapp Channel |
सतबीर हरियाणा रेवाड़ी के दिल्ली-जयपुर हाइवे से सटे गांव आसलवास के निवासी हैं,जिनकी बहन की शादी सिंदरपुर में हुई थी. लेकिन वह बहुत लंबे समय से रेवाड़ी शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित पदैयावास के पास परिवार के साथ ही रहती है.
लंबे समय पहले सतबीर की इकलौती बहन के पति की मृत्यु हो चुकी है. इसके बाद से ही सतबीर लगातार अपनी बहन की मदद के लिए हाथ बढ़ाते रहें हैं, अपनी इकलौती भांजी की शादी से पहले भाई के समान भात की रीति रिवाज निभाने के लिए, सतबीर कुछ वरिष्ठ लोगों के साथ अपनी बहन के घर पहुंचे थे.
नोटों की गड्डियों का लगा दिया ढेर सभी हुए हक्का बक्का
शाम के समय जब भात देने की रस्में शुरू हुई, तो वहां मौजूद सभी लोगो ने जो देखा उससे वे दंग रह गए. 500-500 के करारे नोट की गडि्डयों के साथ सतबीर ने बहन के घर ढेर लगा दिया.
1 करोड़, 1 लाख, 11 हजार 101 रुपए के साथ ही सतबीर ने अपनी भांजी के लिए करोड़ों रुपए के गहने के भी दिए. भात देने के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
गांव आसलवास जिला रेवाड़ी(हरियाणा) के सतवीर खटाना ने अपनी विधवा बहन के भरा 1 करोड़ 1 लाख 11 हजार 111 रुपए का भात। pic.twitter.com/JlLn0gKaI4
— Troll Indian Politics (@itrollpolitiics) November 27, 2023
एक कारोबारी हैं सतबीर
बता दें कि अपनी भांजी की शादी में करोड़ों का भात भरने वाले सतबीर का अपना खुद का क्रैन का कारोबार है. अपने परिवार के साथ वे गांव में ही रहते हैं.
शुरुआत से ही सतबीर अपनी बहन की मदद के लिए आगे खड़े हुए हैं. ऐसे में भात रस्म के दौरान उन्होंने जो दिलदारी दिखाई इसकी खूब सराहना हो रही है।