महाकुंभ नगर। महाकुंभ 2025 का भव्य शुभारंभ हो चुका है और यह दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले के रूप में चर्चा का केंद्र बन गया है। इस बीच, महाकुंभ में माला बेचने वाली बंजारन मोनालिसा ने भी सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन हाल ही में यह खबर सामने आई कि मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ दिया है। इसके पीछे का कारण उनका सुरक्षा से जुड़ा डर था।
मोनालिसा को मिली धमकी
मोनालिसा ने बताया कि उन्हें महाकुंभ से बाहर निकलते समय भीड़ के बीच घिरने पर डर महसूस हुआ। कुछ लोग उनकी खूबसूरती को लेकर उन्हें उठा ले जाने की धमकी दे रहे थे। इसके बाद, उन्हें महाकुंभ में आए हर चौथे व्यक्ति से फोटो खिंचवाने और जबरदस्ती बातचीत करने का दबाव महसूस हुआ। इन परेशानियों के चलते मोनालिसा ने महाकुंभ छोड़ने का निर्णय लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई मोनालिसा की तस्वीरें
मोनालिसा, जो मध्य प्रदेश के महेश्वर से महाकुंभ में माला बेचने आई थीं, को मेले में आए कुछ लोग अपनी खूबसूरती की वजह से पहचानने लगे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और फिर वे इंटरनेट पर तेज़ी से फैलने लगीं। इस वजह से मेला क्षेत्र में माला बेचने में उन्हें मुश्किल होने लगी।
परिवार ने मोनालिसा को घर भेजा
मोनालिसा के पिता ने बताया कि जब लोग उनके पीछे दौड़ने लगे और जगह-जगह भीड़ लगने लगी, तो उनका काम पूरी तरह से प्रभावित हो गया। ऐसे में, उन्होंने मोनालिसा को मध्य प्रदेश भेजने का निर्णय लिया।
हालांकि, मोनालिसा की दो बहनें अभी भी महाकुंभ में माला बेच रही हैं। उनकी एक बहन ने कहा कि मोनालिसा के आसपास इतनी भीड़ हो गई थी कि उनके कामकाज में रुकावट आने लगी, जिससे उन्हें घर भेजने का कदम उठाना पड़ा।