आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कंपनी OpenAI अब बार्बी बनाने वाली कंपनी मैटल के साथ साझेदारी कर रही है।
इस साझेदारी का उद्देश्य AI तकनीक का इस्तेमाल करके नए तरह के खिलौने, फिल्में और डिजिटल प्रोडक्ट्स तैयार करना है। यह पहली बार है जब OpenAI किसी खिलौना कंपनी के साथ काम कर रहा है।
मैटल और OpenAI का AI आधारित नया प्रोडक्ट
दोनों कंपनियां साल के अंत तक अपना पहला AI-संचालित प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। यह प्रोडक्ट बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए होगा, जिसमें फिजिकल खिलौने और डिजिटल अनुभव दोनों शामिल होंगे।
मैटल का पूरा कंट्रोल रहेगा और OpenAI को मैटल के प्रोडक्ट्स या ब्रांड्स का अधिकार नहीं मिलेगा। सभी प्रोडक्ट पूरी तरह से सुरक्षित और गोपनीयता नियमों के अनुसार बनाए जाएंगे।
मनोरंजन और गेमिंग में AI का बढ़ता उपयोग
मैटल पहले से ही बार्बी, हॉट व्हील्स और मास्टर्स ऑफ यूनिवर्स जैसे ब्रांड्स के साथ फिल्म और गेमिंग इंडस्ट्री में काम कर रहा है। कंपनी 2026 तक अपना पहला गेम भी लॉन्च करने वाली है।
OpenAI की AI तकनीक से मैटल को स्क्रिप्ट, कहानी और गेम डिजाइन में तेजी और क्रिएटिविटी बढ़ाने में मदद मिलेगी। इससे पारंपरिक खिलौनों को नया और मॉडर्न रूप मिलेगा।
ChatGPT टूल्स से बढ़ेगी क्रिएटिविटी
मैटल के कर्मचारी OpenAI के ChatGPT जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर नए आइडियाज, डिजाइन और कहानी लिखने में मदद पाएंगे। इससे उनके प्रोडक्ट और भी मनोरंजक और बेहतर होंगे।