×
बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में एक युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। युवक का शव अजगरा नाले में संदिग्ध हालात में मिला, जिससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
शव पर जलने के निशान, करंट से मौत की आशंका
मौके पर पहुंची पुलिस को युवक के शव पर कई जगह जलने के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुई हो सकती है। हालांकि, हत्या की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।
पुलिस कर रही जांच
शव मिलने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक की मौत हत्या है या हादसा।