बलौदाबाजार। भाटापारा विकासखंड की ग्राम पंचायत अमेठी में कार्यरत सचिव रोमनाथ ध्रुव को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत बलौदाबाजार के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (आचरण) नियम, 1999 के तहत की है।
आरोप है कि सचिव ध्रुव ने नव-निर्वाचित सरपंच को समय पर प्रभार नहीं सौंपा। वे पंचायत मुख्यालय से लगातार अनुपस्थित रहे और जनपद पंचायत की बैठकों में भी नहीं पहुंचे। इसके अलावा 15वें वित्त आयोग मद का ऑडिट लंबित रखा, ग्राम पंचायत का रोकड़ पंजी अधूरा छोड़ा और “सुशासन तिहार” के तहत दिए गए दायित्वों का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया।
इन सभी लापरवाहियों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। अब ग्राम पंचायत अमेठी का अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत गुर्रा के सचिव को सौंपा गया है।