फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ (Baahubali: The Epic) के रिलीज होते ही इसे लेकर कई बातें सामने आ रही हैं। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के फैंस इस समय थोड़े निराश हैं क्योंकि उनका मशहूर प्रेम गीत फिल्म से हटा दिया गया है। अब इस पर फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली (SS Rajamouli) ने खुद सफाई दी है।
SS Rajamouli ने बताई वजह
राजामौली ने बताया कि फिल्म की लंबाई पहले 5 घंटे 27 मिनट की थी, लेकिन अब इसे 3 घंटे 43 मिनट का किया गया है। इसलिए कई सीन और गाने हटाने पड़े।
उन्होंने कहा, “बाहुबली का हर दृश्य जरूरी था, लेकिन हम चाहते थे कि नया वर्जन पूरी तरह कहानी पर फोकस करे। पहले कट में फिल्म करीब 4 घंटे 10 मिनट लंबी थी। हमने अलग-अलग दर्शकों को दिखाकर उनकी राय ली और फिर फिल्म की लंबाई घटाई।”
युद्ध के सीन भी किए गए छोटे
राजामौली ने यह भी बताया कि फिल्म से कई युद्ध वाले सीन और गाने हटाए गए हैं ताकि कहानी की गति बनी रहे।
फिल्म की रिलीज और स्टारकास्ट
‘बाहुबली: द एपिक’ (Baahubali: The Epic) शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। यह फिल्म तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषाओं में एक साथ आई है।
इसमें प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य किरदारों में नजर आ रहे हैं। फिल्म को भारत समेत दुनिया भर के 1150 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।
