मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। करीब 30 घंटे की मेहनत के बाद संदिग्ध को हिरासत में लिया गया। उसे शुक्रवार सुबह बांद्रा पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उससे पूछताछ हो रही है। पुलिस फिलहाल यह पक्का करने की कोशिश कर रही है कि यही असली हमलावर है। इस बारे में सैफ की मेड से पहचान करवाई जाएगी।
हमले की घटना और मेड की बहादुरी
घटना सैफ अली खान के बांद्रा वाले फ्लैट में हुई। उस वक्त घर में सैफ, उनकी पत्नी करीना कपूर, उनके बेटे तैमूर और जेह, और पांच हाउस हेल्प मौजूद थे। जेह की देखभाल करने वाली मेड इलियमा फिलिप का सामना सबसे पहले हमलावर से हुआ।
हमलावर ने इलियमा को धमकाते हुए कहा, “1 करोड़ रुपये दो और आवाज मत करो!” लेकिन इलियमा की चीख सुनकर सैफ और करीना बाहर आ गए। इसके बाद हमलावर ने चाकू से सैफ पर हमला किया।
पुलिस ने बनाई 35 टीमें
मुंबई पुलिस ने इस गंभीर मामले की जांच के लिए 35 विशेष टीमें बनाई हैं। इनमें 15 क्राइम ब्रांच और 20 लोकल पुलिस की टीमें शामिल हैं। फोरेंसिक और टेक्निकल टीमों की भी मदद ली जा रही है। अब तक सैफ के घर के दो कर्मचारियों से पूछताछ हो चुकी है, और बाकी स्टाफ से भी बात की जा रही है।
हमलावर को घर की जानकारी थी
पुलिस के मुताबिक, हमलावर को सैफ अली खान के फ्लैट का लेआउट पहले से पता था। सैफ 11वीं और 12वीं मंजिल पर रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज में हमलावर को छठी मंजिल पर रात 2:33 बजे देखा गया। वह सीढ़ियों से भागते हुए नजर आया। उसने कॉलर वाली टी-शर्ट, लाल गमछा और बैग पहना हुआ था।
सुरक्षा में कमी
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि घर के बाहर सुरक्षा मजबूत नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से संदिग्ध की पहचान की जा रही है। पुलिस ने सैफ के घर के बाकी कर्मचारियों और दूसरे संभावित संदिग्धों से पूछताछ तेज कर दी है।
आगे की जांच
संदिग्ध की पहचान पक्की होते ही पुलिस इस मामले में आगे की जानकारी देगी। फिलहाल जांच जारी है, और सुरक्षा बढ़ाने पर भी काम हो रहा है।