नई दिल्ली। Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सभी नेताओं ने वाजपेयी जी के योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में नेताओं की मौजूदगी
श्रद्धांजलि सभा में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, दिल्ली भाजपा की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे। अटल जी की दत्तक पुत्री नमिता कौल भट्टाचार्य भी इस अवसर पर पहुंचीं और उन्होंने भी उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
Tribute To Atal Bihari Vajpayee: पीएम मोदी का सोशल मीडिया पोस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अटल जी को याद करते हुए लिखा कि –
“उनका सेवा भाव और भारत की प्रगति के लिए किया गया समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा है। वाजपेयी जी की नीतियां और दृष्टिकोण आज भी आत्मनिर्भर और विकसित भारत की दिशा में मार्गदर्शन करते हैं।”
