रायपुर। राजधानी रायपुर के कोतवाली थाने में तैनात एक ASI पर होली के दिन छेड़छाड़ का आरोप लगा है। यह आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि थाने की ही एक महिला आरक्षक ने लगाया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है।
मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी थाने पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली।
क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ASI सोबंत सिंह रावत, कोतवाली सीएसपी ऑफिस में पदस्थ हैं। कुछ दिन पहले एक महिला आरक्षक की भी वहां तैनाती हुई थी।
होली के दिन एक होली मिलन कार्यक्रम के दौरान, ASI ने रंग लगाने के बहाने महिला आरक्षक से जबरदस्ती करने की कोशिश की। महिला आरक्षक ने इसका विरोध किया और तुरंत उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी।
आगे क्या होगा?
मामले की जांच जारी है। हालांकि, पुलिस अधिकारी अभी इस पर ज्यादा कुछ कहने से बच रहे हैं।