अंबिकापुर। डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खांडे के सरकारी बंगले में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसपैठ की और एलईडी टीवी, पर्स, ट्रिमर, बल्ब, ब्लूटूथ डिवाइस और वॉशबेसिन के नल समेत कई घरेलू सामान चोरी कर लिए।
यह घटना तब हुई जब डिप्टी कलेक्टर 6 जून की रात अपने गांव गए थे। 11 जून को लौटने पर उन्होंने देखा कि पीछे का दरवाजा खुला है, अलमारी टूटी हुई है और घर का सामान बिखरा पड़ा है।
इस संबंध में भागीरथी खांडे ने गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भागीरथी खांडे वर्तमान में कमिश्नर ऑफिस में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उनका सरकारी आवास गांधी चौक स्थित एफ-2 अफसर कॉलोनी में, एसपी बंगले के सामने स्थित है।
चोरी हुआ सामान:
1 एलईडी टीवी
3 पर्स
1 ट्रिमर
2 बल्ब
ब्लूटूथ डिवाइस
2 वॉशबेसिन नल