एआर रहमान के तलाक के बाद उनकी गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी किया तलाक का ऐलान - News4u36
   
 
एआर रहमान के तलाक के बाद उनकी गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी किया तलाक का ऐलान

एआर रहमान के तलाक के बाद उनकी गिटारिस्ट मोहिनी डे ने भी किया तलाक का ऐलान

19 नवंबर को संगीत की धुनों में एक नई कहानी ने जन्म लिया। एआर रहमान की ट्रूप की मशहूर बेस गिटारिस्ट मोहिनी डे ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी खत्म करने का ऐलान किया। यह खबर तब आई जब कुछ ही घंटे पहले एआर रहमान ने भी सायरा बानो से अलग होने की घोषणा की थी। मोहिनी और उनके पति मार्क हार्टसच ने इस फैसले को आपसी समझदारी का परिणाम बताया।

प्यार से दोस्ती तक का सफर

मोहिनी ने लिखा, “भारी मन से, मार्क और मैंने तय किया कि हम अलग हो रहे हैं। हम अच्छे दोस्त बने रहेंगे, लेकिन हमारी ज़िंदगी के रास्ते अब अलग-अलग हैं।” उन्होंने इस अलगाव को भविष्य की ओर बढ़ने का सबसे बेहतर तरीका बताया।

संगीत के सुर में साझेदारी जारी

भले ही उनकी निजी जिंदगी में अलगाव आ गया हो, लेकिन मोहिनी और मार्क का पेशेवर तालमेल कायम रहेगा। उन्होंने कहा, “हम अपने प्रोजेक्ट्स, जैसे मामोही और मोहिनी डे ग्रुप, पर साथ काम करते रहेंगे। संगीत ने हमें जो जोड़ा है, वह अभी भी जारी रहेगा।”

निजता की अपील

अपने पोस्ट में मोहिनी ने प्रशंसकों और फॉलोअर्स से अपील की कि वे उनके इस फैसले का सम्मान करें। उन्होंने लिखा, “प्लीज हमारे प्रति सकारात्मक रहें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें। किसी तरह की गलत धारणाएं न बनाएं।”

मोहिनी का चमकता करियर

सिर्फ 29 साल की उम्र में, मोहिनी ने संगीत जगत में बड़ा मुकाम हासिल किया है। एआर रहमान के साथ उन्होंने दुनियाभर में 40 से ज्यादा शोज किए हैं और अगस्त 2023 में अपना पहला एल्बम भी लॉन्च किया।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें