सक्ती: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के जाजंग गांव में प्रेम प्रसंग के नाम पर दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। रविवार को एक युवती का शव उसके घर के पास मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आरोपी रेशम सिदार को रायगढ़ से गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुआ खुलासा?
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की, जिसमें साइबर टीम की रिपोर्ट और गवाहियों से आरोपी की पहचान हुई। जब पुलिस ने रेशम सिदार को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो शुरुआत में उसने गोलमोल जवाब दिए, मगर सख्ती के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
प्रेम प्रसंग बना हत्या की वजह
आरोपी ने बताया कि उसका मृतिका से पुराना प्रेम संबंध था, लेकिन युवती के किसी अन्य युवक से जुड़ाव के कारण वह नाराज था। शनिवार रात दोनों की मुलाकात हुई। पहले तो दोनों ने आपसी संबंध बनाए, लेकिन इसके बाद झगड़ा शुरू हो गया। गुस्से में आकर आरोपी ने सुनसान जगह पर ले जाकर गला दबाकर युवती की हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने क्या किया?
हत्या के बाद आरोपी ने लाश को पड़ोसी के बाड़ी में घसीटकर फेंक दिया। सबूत छिपाने के लिए मोबाइल और कपड़े भी छिपा दिए और खुद रायगढ़ भाग गया ताकि शक न हो। लेकिन पुलिस ने उसकी चालाकी नाकाम कर दी और उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस की कार्रवाई
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है और प्रेम प्रसंग के जटिल पहलू को उजागर किया है।