Adipurush मूवी से जारी हुआ 'राम भक्त' बजरंग बली का नया लुक,फैंस कर रहे गुणगान..
   
 
Mkyadu
1 Min Read
Aadipurush movie poster

हनुमान जयंती के खास मौके पर Adipurush मेकर्स की ओर से श्री बजरंग बली का नया लुक जारी किया गया है। देवदत्त नाग श्री राम भक्त हनुमान के रूप में रमे हुए दिखाई देंगे.

Adipurush:सिनेमा की सबसे बड़ी मूवी में शुमार आदिपुरुष से,हनुमान जन्मोत्सव के बड़े ही पावन अवसर पर, बजरंगबली का नया लुक शेयर किया जा चुका है, सोशल मीडिया पर’आदिपुरुष’ के निर्माताओं के द्वारा पवनपुत्र हनुमान का नया लुक पोस्टर शेयर किया है।

Whatsapp Channel

Aadipurush से जारी हुआ हनुमान का न्यू लुक

देवदत्त नाग श्री हनुमान के रूप में बड़े ही बलवान और प्रभावशाली लग रहे हैं। हनुमान जी के पावन जन्मोत्सव के मौके पर यह पोस्टर खूब वायरल हो रहा है,और सभी भक्त भक्ति रंग में रंगे हुए इस फिल्म के पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं.

Recent posts