Bollywood इंडस्ट्री के स्टार अभिनेता Arjun Kapoor ने नए साल के शुरुवात में कुछ ऐसा किया कि इंडस्ट्री के दिग्गज़ Abhishek Bacchan भी उनको रिएक्ट कर रहे हैं, जानते है क्या किया अर्जुन कपूर ने।
Bollywood इंडस्ट्री के कॉमेडी और एक्शन फिल्मों में अपनी दमदार अभिनय से दर्शकों को रोमांचित करने वाले Arjun Kapoor ने नया साल की शुरुवात कुछ अलग ही अंदाज में किए जो उनके फैन्स के साथ bollywood इंडस्ट्री के सितारों को भी काफ़ी पसंद आ रहा है।
Arjun Kapoor ने नया साल मे करवाया टैटू।
फिल्मी सितारे Arjun Kapoor ने अपने पिडली पर टैटू बनवाया है जिसका विडियो उन्होनें अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है। उनके टैटू पर “rise” लिखा है।
“यूनिक कैप्शन” Arjun Kapoor का।
अर्जुन कपूर ने अपने विडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है कि- ‘हम जो थे उसकी राख से ही हम वह बन सकते हैं जो हमें बनना है,#राख से उभरना#स्याही#2024’।
Arjun Kapoor के टैटू पर Abhishek Bacchan ने किया रिएक्ट।
Arjun Kapoor के नये साल के शुरुवात में टैटू इतना अच्छा की Arjun Kapoor के फैंस के साथ साथ bollywood इंडस्ट्री के Abhishek Bacchan को भी अर्जुन का यह टैटू पसंद आया और उन्होंने Arjun Kapoor के पोस्ट पर हाथ उठाकर रियेक्ट भी किया है।