आए दिन सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं.ऐसा ही कुछ Chhattisgarh के रायपुर शहर में देखने को मिला,जब एक प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका को बाइक की टंकी पर बिठाए हुए सफर कर रहा था..आइए जानते हैं पूरी खबर
दरअसल, Chhattisgarh के रायपुर शहर के जोरा क्षेत्र में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को बाइक पर टंकी में बिठाए हुए रोमांस कर रहा था।
वीडियो के वायरल होते ही ट्रैफिक पुलिस ने 4 हजार रुपये का बाइक का चालान काट दिया।
अपनी इस कार्यवाही के बाद पुलिस ने उस युवक का एक वीडियो भी डाला है, जिसके साथ उन्होंने लिखा है ‘ये रिश्क हाए बैठे बिठाए चालान दिखाए…
गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करे!
.
.
. #raipurpolice #raipurtrafficpolice #trafficrules #police #chhattisgarhpolice pic.twitter.com/Ok4zAUov7u
— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) November 9, 2023