फेमस चैटिंग साइट Omegle हुई बंद, अब कहां से कर पाएंगे बातचीत... - News4u36
   
 
Omegle shut down

फेमस चैटिंग साइट Omegle हुई बंद, अब कहां से कर पाएंगे बातचीत…

Omegle shuts down: पिछले कुछ समय से Omegle की पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ था,लेकिन अब इसके बंद होने से सभी को झटका लगा है. 14 साल बाद अचानक से साइट को हमेशा के लिए बंद क्यों किया गया आइए जानते हैं…

आपने हाल फिलहाल में Omegle वेबसाइट के बारे में कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जरूर सुना या देखा  होगा.

असल में यह एक चैटिंग वेबसाइट थीं जिसमे यूजर्स एक दूसरे से चैट और वीडियो कॉल आदि पर बात कर सकते थे।

दुनियाभर के यूजर चाहे वह कहीं भी हो वेबसाइट के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट हो पाते थे. आजकल तो कई क्रिएटर्स Omegle से अपने वीडियो कंटेंट के लिए भी इसका उपयोग करते थे।

हालांकि अब इस वेबसाइट के अचानक बंद होने से सभी थोड़े शॉक में है, की आखिर इसे बंद क्यों किया गाय,omegle वेबसाइट के मालिक लीफ़ के-ब्रूक्स ने बताया कि 14 साल बाद उन्होंने इसे बंद कर दिया है.

Omegle क्यों बंद हुआ?(Why did Omegle shut down?)

लीफ़ के-ब्रूक्स ने वेबसाइट को बंद करने के पीछे की वजह बताते हुए कहा था कि ओमेगल को संचालित करने और इसके गलत प्रयोग से लड़ने का तनाव और खर्च काफी ज्यादा हो रहा था.

दुनियाभर में इस कारण से फेमस थी Omegle(Omegle was famous all over the world for this reason)

साल 2009 में Omegle लॉन्च हुआ था.वेबसाइट पॉपुलर इस कारण हुई क्योकि ये बिना किसी रजिस्ट्रेशन आदि किए दुनियाभर के तमाम यूजर्स को एक-दूसरे से संपर्क करने का मौका देती थी.

बिना कोई जानकारी डाले, लोग आसानी से घंटो तक आपस में बात कर पाते थे.लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी के साथ इसका गलत प्रयोग और न्यूडिटी को बढ़ावा मिलने लगा.

कोरोना के समय में Omegle में ट्रैफिक काफी बूस्ट हुई क्योकि उस दौरान सब अपने घरों में कैद थे और इसी के जरिए सब एक दूसरे से जुड़ पा रहा थे.

हालांकि पिछले हालही के कुछ समय से ऑनलाइन चैटिंग वेबसाइट विवादों के चंगुल में फंसता गया,अक्सर यूजर्स की दुर्व्यवहार,नस्लवाद और लिंगवाद को लेकर कई शिकायतें रहती थी।

Omegle ने पिछले कुछ वर्षों में, नग्नता और बाल शोषण आदि में वृद्धि देखी.जिसमे कमी लाने कंपनी ने कई कोशिश भी किए, लेकिन कोई भी वेरिफिकेशन न होने के चलते इसपर असर नहीं पड़ा.उसी से थक हार कर वेबसाइट के मालिक, लीफ़ के-ब्रूक्स ने इसे बंद करने का निर्णय किया।

Omegle के बाद अब कहां से कर पाएंगे बातचीत

Omegle तो अब बंद हो गया,अब आप कहां से दुनियाभर के लोगों से जुड़ पाएंगे. तो दोस्तो ऐप स्टोर और प्लेस्टोर पर कई ऐसे ऐप्स भी मिल जाएंगे हैं जो इस तरह की सुविधा देती है।

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें