Virat Kohli Bowling: फैंस की डिमांड पर Rohit ने विराट से कराई गेंद, डिमांड पूरा होते ही रख दी एक और ख्वाहिश.. News4u36
Team india world Cup

Virat Kohli Bowling: फैंस की डिमांड पर Rohit ने विराट से कराई गेंद, डिमांड पूरा होते ही रख दी एक और ख्वाहिश..

20250616_121247

Virat Kohli Bowling: भारत और नीदरलैंड्स का मैच सभी भारतीय फैंस के लिए खास रहा क्योंकि इस मैच में विराट समेत कई खिलाड़ियों ने फैन्‍स की डिमांड पूरी की आइए जानते हैं पूरी खबर..

नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने बल्‍ले और गेंद दोनो से कमाल कर दिया. किंग कोहली अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाते नजर आए.

सभी भारतीय फैंस लगातार कई मैचों से डिमांड कर रहे थे की virat को बॉलिंग दो,आखिरकार फैंस की मांग विराट ने बॉल थामा,साथ ही नौ साल बाद वनडे क्रिकेट में उन्होंने विकेट निकाला.

Virat ने एक विकेट भी चटकाए जिसके बाद उनकी पत्‍नी अनुष्‍का का रिएक्‍शन भी खूब वायरल हुआ.और वो अपने पति के विकेट मिलने पर हंसती मुस्कुराती हुई नजर आई.

विराट ने की गेंदबाजी(Virat Kohli Bowling)

विराट रन मशीन वो बल्ले से धूम मचाने है उन्हे आमतौर पर बॉलिंग करते नहीं देखा हैं. बीते कुछ मैचों उन्‍हें गेंदबाज के चोटिल होने पर ओवर को पूरा कराते हुए भी देखा गया.

असल में Virat के गेंदबाजी करने के पीछे कारण थे फैंस जिन्होंने स्‍टेडियम में शोर मचाते हुए कहा कि ‘विराट को गेंदबाजी दो’. कप्‍तान रोहित शर्मा ने भी फैन्‍स  ये ख्वाहिश भी पूरी कर दी।

रोहित ने भी संभाली गेंदबाजी की कमान(Rohit also took command of bowling)

विराट से गेंदबाजी कराने की डिमांड के बाद फैंस ने रोहित से एक और ख्वाहिश जताई और इस बार फैन्‍स ने  खुद रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने के लिए कहा.

रोहित शर्मा भी 48वें ओवर में गेंदबाजी करने आए और एक विकेट भी झटका. मैच में विराट और रोहित दोनों ने आतिशी अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के बल्ले से तूफानी अंदाज में शतक निकला.

केएल राहुल का तेज तर्रार शतक(KL Rahul’s fast century)

भारतीय बल्लेबाज नीदरलैंड्स पर कहर बन टूट पड़े और 411 रनों का विशाल लक्ष्‍य दे दिया. इस दौरान वर्ल्‍ड कप के इतिहास में भारत की तरफ से केएल राहुल ने 62 गेंदों पर सबसे तेज वनडे शतक भी जड़ा. world Cup 2023 में भारत ने अपने लीग स्‍टेज के सभी नौ मुकाबलों में बाजी मारी है।

Facebook
X
WhatsApp
Print