शुक्रवार सुबह रायपुर-अंबिकापुर हाईवे पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। छुरी से बिलासपुर की ओर जा रही एक हाइवा ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे हाइवा से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक अनीश पटेल केबिन के अंदर फंस गया।
हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। ट्रक राखड़ से लोड होकर बिलासपुर की ओर जा रही थी। टक्कर के बाद चालक को गंभीर चोटें आईं और उसे गैस कटर की मदद से केबिन से बाहर निकाला गया।
दुर्घटना के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हालात को संभाला।