सोशल मीडिया पर दिग्गज एक्ट्रेस Kajal Agarwal का एक वीडियो खूब ट्रेंड हो रहा है, जिसमें एक शख्स को अभिनेत्री के साथ गलत हरकते करते हुए देखा जा सकता है….
हाल ही में हैदराबाद के एक स्टोर लॉन्च में अभिनेत्री Kajal Agarwal पहुंची थी। इस दौरान वह मरून कलर की एथिनिक ड्रेस में बहुत अच्छी दिख रही थी। इस बीच इवेंट में उनके साथ कुछ ऐसी घटना घटी की जिससे सभी हैरान हो गए।
दरअसल,काजल के साथ सेल्फी लेने इवेंट में ही एक शख्स अचानक से उनके पास पहुंचा और फिर उन्हें गलत तरीके से छूने लग गया,जिससे Kajal Agarwal परेशान हुई,और रिएक्ट किया।
Whatsapp Channel |
Kajal Agarwal के फैंस को आया गुस्सा
जैसे ही एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सभी फैंस के इसमें रिएक्शन आने लगे। वहीं काजल के साथ शख्स की ऐसी हरकत फैंस को पसंद नहीं आई।
एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘ये ठीक नही है। लोगों को अपनी सीमा नहीं भूलना चाहिए।’
वहीं दूसरे ने इसपर लिखा, ‘ऐसे लोगो को तो वहीं पर पुलिस के हवाले कर देना चाहिए था।’
Recent posts
Sign in to your account