बॉलीवुड अभिनेत्री Vidya balan का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है,एक्ट्रेस सफेद कपड़े पहने Pankaj Udhas के अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में पहुंची थी,लेकिन वहां एक शख्स ने उनके साथ जो किया उसे देख सभी भड़क चुके हैं…
दिग्गज गजल गायक पंकज उधास की अंतिम यात्रा में शामिल होने फिल्म जगत के तमाम लोग पहुंचे थे। जिसमे एक्ट्रेस Vidya balan भी नजर आईं। उन्हें सफेद सलवार कमीज में दिवंगत सिंगर के घर की ओर जाते हुए देखा गया। उसी दौरान एक फैन ने अभिनेत्री संग सेल्फी लेने की कोशिश करी। एक्ट्रेस की टीम लगातार उसे मना कर रही थी इसके बाद भी वह शख्स सेल्फी लेना बंद नहीं कर रहा था।
हालांकि, बिलकुल भी एक्ट्रेस ने उस शख्स की ओर ध्यान नहीं दिया। पूरी इस घटना के दौरान विद्या एकदम शांत रहीं और फैन के इस तरह परेशान करने के बावजूद वह टस से मस नहीं हुईं। वही वीडियो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
Whatsapp Channel |
लोग उस फैन पर हुए आगबबूला
इस स्थिति को अभिनेत्री Vidya balan ने जैसे संभाला लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं और उस अनजान शख्स की आलोचना।
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा , ‘ये बेहद शर्मनाक है,ऐसे नाजुक समय पर इस तरह से सेल्फी लेने का क्या तुक है। एक तरह से यह शोषण है। आदमी को तो गिरफ्तार कर लेना चाहिए।’
एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये व्यक्ति सिर्फ शरीर से बढ़ा हुआ है। दिमाग से बिलकुल नहीं।’ दूसरे ने कहा, ‘इसे तो जोर का लाफा पड़ना चाहिए।’
Pankaj Udhas passes away
बता दें कि 26 फरवरी को दिग्गज गजल गायक Pankaj Udhas का निधन हुआ था। उनकी मौत अग्नाशय कैंसर की वजह से हुई बताया जा रहा है,72 वर्षीय सिंगर के मौत की खबर उनकी बेटी नायाब ने दी।
जिसके बाद 27 फरवरी की शाम 5 बजे उन्हें अंतिम विदाई दी गई, और सिंगर पंचत्व में विलीन हो गए। गायक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां हैं।